गोवा में अब नहीं खुलेगी नयी शराब दुकानें

पणजी: गोवा में शराब की नई दुकानों को दिये जाने वाले लाइसेंस पर लगी रोक जून के अंत तक प्रभाव में रहेगी. आबकारी आयुक्त, मेनिनो डिसूजा ने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने इस साल जून के अंत तक राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए नए लाइसेंस जारी नहीं करने का फैसला किया है. जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

पणजी: गोवा में शराब की नई दुकानों को दिये जाने वाले लाइसेंस पर लगी रोक जून के अंत तक प्रभाव में रहेगी.

आबकारी आयुक्त, मेनिनो डिसूजा ने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने इस साल जून के अंत तक राज्य में शराब की खुदरा बिक्री के लिए नए लाइसेंस जारी नहीं करने का फैसला किया है. जब तक सरकार दिशा निर्देश नहीं लाती तब तक विभाग नई दुकानों के लिए मिलने वाले आवेदनों पर फैसला नहीं करेगा.’’

मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि शराब की दुकानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में शराब की बिक्री से जुड़ा लाइसेंस जारी करने के लिए दिशा निर्देश तय किए जाएंगे.डिसूजा ने कहा कि विभाग को हर साल इस तरह के 300 नए आवेदन मिलते हैं.

पार्रिकर दिशा निर्देश तय करने के लिए जल्द ही आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई है.विभाग ने हालांकि कहा कि खुदरा दुकानों को थोक में शराब बेचने वाले वितरकों को नए लाइसेंस जारी करने पर कोई रोक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version