नयी दिल्ली : विवादास्पद हेलिकॉप्टर सौदे को रद्द करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उसने वायु सेना को 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए 3600 करोड़ रुपये के अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए अगस्ता वेस्टलैंड को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
मंत्रालय ने यह नोटिस 21 अक्तूबर को जारी किया था जिसमें उसने एंग्लो इतालवी फर्म से कहा है कि ‘‘प्री इंटेगरिटी समझौते और 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ अनुबंध को रद्द करने समेत क्यों न बताई गई सभी या कोई कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि फर्म को अंतिम चेतावनी का जवाब देने के लिए 21 दिन का वक्त दिया गया है.
उन्होंने बताया कि अटॉर्नी जनरल ने पहले ही अपनी राय दी है कि फर्म ने अनुबंध दायित्वों और इंटेगरिटी समझौते का उल्लंघन किया है. अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा मध्यस्थता की कार्यवाही का इस्तेमाल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये कार्यवाही रक्षा मंत्रालय के प्री कांट्रैक्ट इंटेगरिटी समझौते का उल्लंघन करने पर लागू नहीं होती है.