जब मैंने उनकी आंसू की बातें बतायी, तो मां खुश नहीं थीं: राहुल
अलवर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि जब उन्होंने एक रैली में यह कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के दौरान लोकसभा में अपना वोट नहीं डाल पाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आंखें डबडबा गयी थीं तब इसका जिक्र करने से वह खुश नहीं थीं. राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने […]
अलवर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि जब उन्होंने एक रैली में यह कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के पारित होने के दौरान लोकसभा में अपना वोट नहीं डाल पाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आंखें डबडबा गयी थीं तब इसका जिक्र करने से वह खुश नहीं थीं.
राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझेबाद में फोन किया और कहा कि यदि मुझे कुछ साझा करना है तो मैं अपनी बातें साझा करुं न कि उनकी बातें. उन्होंने कहा कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा.’’पासा पलटने वाला समझे जाने जाने वाले ‘खाद्य सुरक्षा विधेयक’ का प्रचार करते हुए राहुल ने पिछले हप्ताह मध्यप्रदेश के शहडोल में कहा था कि अगस्त में जब उनकी मां का सबसे प्रिय विधेयक पारित हो रहा था तो वह वोट नहीं डाल पाने की वजह से उनकी आंखें डबडबा गयी थीं.