पटना, नई दिल्ली: विपक्षी भाजपा और भाकपा ने आज राहुल गांधी के उस भावुक भाषण की तीखी आलोचना की जिसमें कांग्रेस नेता ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं का जिक्र किया था. राहुल के भाषण की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह वोट जुटाने का प्रयास है क्योंकि संप्रग सरकार के प्रदर्शन को लेकर कहने के लिए उनके पास कुछ भी ‘‘सकारात्मक’‘ बातें नहीं है.
दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी के भाषण से साफ होता है कि उन्होंने दिल से भाषण दिया और उसकी गूंज देशभर में सुनायी पड़ेगी.भाजपा के पूर्व प्रमुख नितिन गडकरी ने राहुल गांधी पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘‘स्वार्थी राजनीतिक हितों’‘ के लिए अपने परिवार के बलिदानों का बखान कर रहे हैं.
भाजपा के एक अन्य नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि राहुल का अपनी दादी की हत्या और अपनी मां के बीमार पडने की चर्चा चुनावी जनसभा में करते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की भावुक अपील करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि ऐसा राहुल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि केंद्र की संप्रग सरकार के दोनों कार्यकाल के बारे में कोई सकारात्मक बात करने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है.