राजनाथ सिंह से मिले नेपाल के उप प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली : नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और नये संविधान के खिलाफ प्रर्दशन कर रही मधेसी पार्टियों की ‘‘नाकेबंदी” के परिणामस्वरुप अपने देश की स्थिति पर उनके साथ चर्चा की. उनकी यह मुलाकात नेपाल में के पी शर्मा ओली सरकार के सत्ता संभालने के […]
नयी दिल्ली : नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और नये संविधान के खिलाफ प्रर्दशन कर रही मधेसी पार्टियों की ‘‘नाकेबंदी” के परिणामस्वरुप अपने देश की स्थिति पर उनके साथ चर्चा की. उनकी यह मुलाकात नेपाल में के पी शर्मा ओली सरकार के सत्ता संभालने के एक हफ्ते बाद हुयी. भारत ने उम्मीद जतायी थी कि प्रधानमंत्री ओली समाज के सभी तबकों को अपने साथ लेकर चलेंगे ताकि उस देश में शांति और स्थिरता कायम हो सके.
थापा ने नेपाल की मौजूदा स्थिति से सिंह को अवगत कराया. नेपाल में नाकेबंदी के बाद संकट पैदा हो गया है. नेपाल के तराई क्षेत्रों में भारतीय मूल के मधेशियों के हिंसक आंदोलन के बाद आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हुयी है.
सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री ने मधेशियों की आशंकाओं को दूर करने के लिए जरुरी कदम उठाने के संबंध में उन्हें सलाह दी. नेपाल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है.