कश्मीर में बंद के बीच जाहिद सुपुर्द -ए-खाक
श्रीनगर : उधमपुर में पेट्रोल बम हमले में गंभीर रुप से घायल होने के बाद अपनी जान गंवाने वाले खलासी को आज कश्मीर घाटी में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया और कई स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झडप की भी खबर है. वहीं कश्मीर घाटी में अलगाववादियों और अन्य […]
श्रीनगर : उधमपुर में पेट्रोल बम हमले में गंभीर रुप से घायल होने के बाद अपनी जान गंवाने वाले खलासी को आज कश्मीर घाटी में कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया और कई स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झडप की भी खबर है. वहीं कश्मीर घाटी में अलगाववादियों और अन्य समूहों ने बंद का आह्वान किया है. जाहिद अहमद के दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोडने के बाद घाटी में प्रदर्शन हुए जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. आठ थानों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए और अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. बनिहाल क्षेत्र से कश्मीर में रेल सेवाएं रोक दी गयीं वहीं प्रदर्शन के कारण जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर भी यातायात बाधित हुआ.
स्थिति के तनावपूर्ण रहने के बीच कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें नौ अक्तूबर को उधमपुर के पेट्रोल बम हमले की निंदा की गयी। इसके अलावा राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लोगों की सराहना की गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाहिद का शव सरकारी विमान से दिल्ली से यहां लाया गया. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में उसके गांव बातेनगू में काफी लोग उसके जनाजे में शामिल हुए. बाद में गांव के प्राचीन कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की.
एक युवक ने अंतिम संस्कार से पहले निकाली गई शव यात्रा के दौरान पाकिस्तान का झंडा पकडा हुआ था. अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते शव यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से गुजर गयी. अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग पुलिस चौकी क्षेत्र में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दे दी गई ताकि लोग जनाजे की नमाज में शामिल हो सकें.
दोषी होंगे दंडित : मुफ्ती मोहम्मद सईद
जाहिद के शव को राज्य सरकार के विमान से रविवार शाम दिल्ली से श्रीनगर लाया गया. शव को लेने के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे पर सत्तारुढ पीडीपी प्रमुख एवं अनंतनाग की सांसद महबूबा मुफ्ती, राज्य के वित्त मंत्री हसीब ए द्राबू और कानून मंत्री बशरत बुखारी मौजूद थे. राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जाहिद की मौत पर गहरा शोक जताया. उन्होंने घृणा और असहिष्णुता की राजनीति को दोषी ठहराते हुए कहा कि इससे देश के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हुई है. उन्होंने दावा किया कि इस बर्बर हत्या के लिए दोषी लोग किसी भी स्थिति में दंडित हुए बिना नहीं रहेंगे.
उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर बोला हमला
उप मुख्यमंत्री तथा जम्मू क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल सिंह ने भी घटना की निंदा की और कहा कि इसे अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को लेकर भाजपा एवं उसके सहयोगियों पर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि जाहिद अहमद की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है.
जाहिद का शव कल शाम दिल्ली से लाया गया
जाहिद की मौत की सूचना उसके पैतृक गांव बातेनगू पहुंचते ही रविवार केा वहां स्वत: स्फूर्त बंद हो गया. इसके बाद वहां एवं कुलगाम में आसपास के क्षेत्रों और श्रीनगर के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच झडपें हुईं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का निवासी जाहिद उस ट्रक का खलासी था जिस पर कश्मीर जाते समय नौ अक्तूबर को रास्ते में भीड ने पेट्रोल बमों से हमला कर दिया था. ट्रक के चालक शौकत अहमद को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में गिरफ्तार नौ में से पांचों आरोपियों पर कडे प्रावधान वाला जन सुरक्षा कानून लगाया गया है. राज्य सरकार के एक विमान के जरिए जाहिद का शव कल शाम दिल्ली से लाया गया और उसे अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव ले जाया गया.