21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले चेरियन, कांग्रेस में होता है महिलाओं का अपमान

तिरुअनंतपुरम : कांग्रेस के पूर्व नेता चेरियन फिलिप ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाकर नेताओं पर अंगुली उठा दी है. उन्होंने रविवार को दिए एक बयान में कहा कि पार्टी में टिकट के नाम पर महिलाओं को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है. कभी पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और […]

तिरुअनंतपुरम : कांग्रेस के पूर्व नेता चेरियन फिलिप ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाकर नेताओं पर अंगुली उठा दी है. उन्होंने रविवार को दिए एक बयान में कहा कि पार्टी में टिकट के नाम पर महिलाओं को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है. कभी पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और सीएम ओमान चांडी के करीबी रहे फिलिप ने अपनी बात फेसबुक पर शेयर की है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट न दिए जाने पर त्रिसुर में शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया था.

इस प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए फिलिप ने फेसबुक पर लिखा है कि यूथ कांग्रेस का शर्ट उतारकर प्रदर्शन करने को मॉडल प्रदर्शन कहा जा सकता है. उन्होंने लिखा कि अतीत में कुछ महिलाओं ने इस तरह का प्रदर्शन गुपचुप तरीके से किया, उन्हें कांग्रेस ने टिकट दे दिया. गौरतलब है कि 2001 में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट न दिए जाने पर चेरियन फिलिप ने कांग्रेस छोड़ दी थी.

फिलिप के बयान से कांग्रेस में नाराजगी का माहौल है. पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख वीएम सुधीरन ने फिलिप से बयान फौरन वापस लेने की मांग की है. वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिंदू कृष्णा ने कहा कि फिलिप ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का अपमान किया है.

इधर, खबर है कि फिलिप अपने बयान पर कायम है और उन्होंने कहा है कि मैंने जो बयान दिया है उसमें कुछ गलत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें