“आप” ने कहा, शिवसेना ने सिर्फ नफरत और गुंडागर्दी की राजनीति की है, मान्यता हो रद्द

मुंबई: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज बीसीसीआई कार्यालय में प्रदर्शन सहित शिवसेना की हालिया गतिविधियों की पृष्ठभूमि में पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग करते हुए कहा है कि तकरीबन 50 साल के इतिहास में इस क्षेत्रीय पार्टी ने केवल ‘‘नफरत और गुंडागर्दी की राजनीति की है.” आप की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 3:32 PM
मुंबई: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज बीसीसीआई कार्यालय में प्रदर्शन सहित शिवसेना की हालिया गतिविधियों की पृष्ठभूमि में पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग करते हुए कहा है कि तकरीबन 50 साल के इतिहास में इस क्षेत्रीय पार्टी ने केवल ‘‘नफरत और गुंडागर्दी की राजनीति की है.”
आप की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने यहां कहा, ‘‘शिवसेना के अस्तित्व को करीब 50 साल हो चुके हैं और नफरत व गुंडागर्दी की राजनीति के अलावा देश के लिए इसने एक भी सच्चा योगदान नहीं दिया है.” शिवसेना की निंदा करते हुए मेनन ने कहा कि पार्टी एक बार भी अपने बूते राज्य में शासन नहीं कर पायी है लेकिन महाराष्ट्र की आवाज होने का दावा करती है.उन्होंने उल्लेख किया, ‘‘सुविधा और गठबंधन के सहारे वह खडी है. अपनी बदौलत एक बार भी महाराष्ट्र में शासन नहीं कर पायी है और अभी तक खुद को महाराष्ट्र की आवाज कहती है.
30 साल के अस्तित्व के बाद शिवसेना को 1995 में विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 (288) करने और एक लोकसभा सीट जीतने में दो दशक लग गए.” उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में शिवसेना ने पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के कंसर्ट को लेकर धमकी दी और इसे रद्द करा दिया. पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री द्वारा लिखी गयी एक किताब के आयोजक पर हमला किया. आज उनलोगों ने बीसीसीआई कार्यालय पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘आप चुनाव आयोग से मांग करती है कि शिवसेना की अवैध और खतरनाक गतिविधियों का संझान लिया जाए और उसकी मान्यता रद्द हो. हिंसा भडकाने और राज्य की कानून व्यवस्था बिगाडने के लिए राज्य सरकार को शिवसेना नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए .”

Next Article

Exit mobile version