कोड़ा पर मामला दर्ज

नीरा राडिया टेलीफोन टैपिंग प्रकरण में टाटा स्टील पर भी पीइ नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीरा राडिया के टेलीफोन टैपिंग से मिली जानकारी के आधार पर आठ नये प्रारंभिक जांच (पीइ) प्रकरण दर्ज किए हैं. इनमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और अन्य मामले शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 5:09 AM

नीरा राडिया टेलीफोन टैपिंग प्रकरण में टाटा स्टील पर भी पीइ

नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीरा राडिया के टेलीफोन टैपिंग से मिली जानकारी के आधार पर आठ नये प्रारंभिक जांच (पीइ) प्रकरण दर्ज किए हैं. इनमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और अन्य मामले शामिल हैं.

सूत्रों ने यहां बताया कि एक पीई झारखंड के सिंहभूम जिले के अंकुआ में लौह अयस्क खान टाटा स्टील को आवंटित करने में कथित अनियमितताओं पर गौर करने के लिए शुरु की गयी है. भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर चल रहे कोड़ा और झारखंड के अज्ञात अधिकारियों को इसमें आरोपी के रुप में नामजद किया गया है. टाटा स्टील ने कहा कि इस पर प्रतिक्रिया देना अभी जल्दबाजी होगी.

सूत्रों ने बताया कि दूसरी पीई आरआइएल का तत्कालीन हाइड्राइकार्बन महानिदेशक (डीजीएच) वीके सिब्बल द्वारा कथित रुप से पक्ष लेने और परस्पर अवैध लाभ पहुंचाने को लेकर सिब्बल, आरआईएल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गयी है. सिब्बल ने उनसे प्रतिक्रिया जानने के लिए भेजे गए संदेश का जवाब नहीं दिया.

आरआईएल प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक पीई विमानन क्षेत्र में दलालों एवं बिचौलियों के काम करने एवं रिश्वतखोरी के सिलसिले में राडिया, एयर इंडिया के पूर्व अधिकारी रमेश नांबियार और दीपक तलवार एवं नागरिक विमानन मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी शुरु की गयी है.

एक अन्य पीई भी बाजार में कथित साठगांठ एवं यूनिटेक के शेयरों में गिरावट लाने को लेकर राडिया के खिलाफ शुरु की गयी है. राडिया के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

– पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंकुआ में लौह अयस्क खान टाटा स्टील को आवंटित करने में कथित अनियमितता का मामला

– अज्ञात अधिकारियों पर भी नामजद मामला

Next Article

Exit mobile version