राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

नयी दिल्ली : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आंध्र प्रदेश को जल्द विशेष दर्जा देने पर जोर दिया और उनको अपने वादों को पूरा करने में केंद्र की ‘‘असफलता” को लेकर लोगों के बीच निराशा और दुख के बारे में बताया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘राजग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:01 PM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आंध्र प्रदेश को जल्द विशेष दर्जा देने पर जोर दिया और उनको अपने वादों को पूरा करने में केंद्र की ‘‘असफलता” को लेकर लोगों के बीच निराशा और दुख के बारे में बताया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘राजग को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन राज्य से किये गये कई वादे पूरे नहीं हुए हैं. इनमें उसे विशेष श्रेणी का दर्जा दिया जाना भी शामिल है. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले एक साल के अंदर उन्होंने राज्य की दो बार यात्रा की है. इन यात्राओं के दौरान वह अपने वादों को पूरा करने में केंद्र की ‘‘असफलता” के चलते लोगों की गंभीर निराशा और दुख को साफ देख सके हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य राजस्व की भयंकर कमी से गुजर रहा है और विकास गतिविधियां ठप्प हैं. इसके बावजूद केंद्र ने मदद देने के लिए पहल नहीं की है. उन्होंने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री इस सप्ताह राज्य की नई राजधानी अमरावती की आधारशीला रखने के लिए आंध्र प्रदेश का दौरा करने वाले हैं, उन्हें इस अवसर का इस्तेमाल राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा दिये जाने के लिए करना चाहिए और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून में किये गये वादों को पूरा करने के लिए एक समय सीमा की घोषणा करनी चाहिए.
राज्य के पुनर्गठन की प्रक्रिया के दौरान आंध्र प्रदेश के लोगों की एक मुख्य चिंता राज्य की आर्थिक व्यवहार्यता को लेकर थी. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून के जरिये कोई दो साल पहले आंध्र प्रदेश से एक अलग राज्य तेलंगाना का गठन किया गया था.
उन्होंने कहा कि लोगों की इन चिंताओं से निपटने के लिए संप्रग सरकार कानून के अंदर ही आंध्र प्रदेश के लिए एक विकास पैकेज को शामिल करने को लेकर चौकस थी. इसके अलावा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देने की भी घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version