ट्रेन में चढते समय मौत
कानपुर : कानपुर से दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ते समय एक व्यक्ति ट्रेन के फुटबोर्ड से फिसल कर नीचे गिरा तथा पटरियों और प्लेटफार्म के बीच फंस कर बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इस व्यक्ति को प्लेटफार्म का थोड़ा हिस्सा तोड़कर और फुटबोर्ड हटा […]
कानपुर : कानपुर से दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ते समय एक व्यक्ति ट्रेन के फुटबोर्ड से फिसल कर नीचे गिरा तथा पटरियों और प्लेटफार्म के बीच फंस कर बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
इस व्यक्ति को प्लेटफार्म का थोड़ा हिस्सा तोड़कर और फुटबोर्ड हटा कर पटरियों से निकाला गया जिसमें एक घंटे से अधिक समय लगा. इसीलिए ट्रेन अपने तय समय यानी रात 11 बज कर 40 मिनट के बजाय करीब एक बजे दिल्ली रवाना हुई.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मेवालाल ने बताया कि कल रात दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी. जिला फतेहपुर के बलवंतपुर गांव का अवधेश (40 वर्ष) जनरल बोगी में चढ़ रहा था कि लेकिन भीड़ के धक्के के कारण वह अचानक डिब्बे के फुटबोर्ड (ट्रेन पर चढने वाली दो सीढि़यां) से फिसल कर गिर गया और प्लेटफार्म तथा पटरियों के बीच फंस गया.
आसपास के लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया और प्लेटफार्म पर मौजूद अधिकारियों को सूचित किया गया. कुछ लोगों का आरोप है कि रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी आधा घंटे के बाद आये.