10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K MLA पर स्याही हमला मामले में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली : इस महीने के शुरू में श्रीनगर में गोमांस पार्टी का आयोजन करने के विरोध में जम्मू कश्मीर के विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर पेंट, स्याही और मोबिल ऑयल लगाने के मामले में दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. राशिद ने यहां के प्रेस क्लब में […]

नयी दिल्ली : इस महीने के शुरू में श्रीनगर में गोमांस पार्टी का आयोजन करने के विरोध में जम्मू कश्मीर के विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर पेंट, स्याही और मोबिल ऑयल लगाने के मामले में दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. राशिद ने यहां के प्रेस क्लब में जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में भीड द्वारा दो ट्रक चालकों पर हमले के बारे में मीडिया को बताने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. इसमें से एक पीडित- 19 वर्षीय जाहिद – की रविवार सुबह यहां के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.

जैस ही राशिद ने प्रेस कान्फ्रेंस खत्म की है, और प्रेस क्लब के गेट पर कुछ टीवी पत्रकारों ने उन्हें वन-टू-वन साक्षात्कार के लिए रोक लिया, इतने में कुछ कार्यकर्ता ‘गौ माता का अपमान नहीं सहेगा हिन्दूस्तान’ के नारे लगाते हुए वहां पहुंच गए और उनपर काला रंग, मोबिल ऑयल और नीली स्याही उडेल दी. दीपक शर्मा (30) और देवेंद्र उपाध्याय (33) को पुलिस ने मौके से तुरंत हिरासत में ले लिया और उन्हें संसद मार्ग थाने लाया गया.

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 355 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों हिन्दू सेना के सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें