महंगाई में ”गोमूत्र” पीजिए और ”गोबर” खाइए

नयी दिल्ली : बीफ को लेकर चल रही सियासत के बीच बयानों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार बयानों के दौर को हवा पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने दी है. उन्होंने बीफ पर बयान देते हुए कुछ ट्वीट किया और कहा कि जिस तरह से जरूरी चीजें महंगी होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 10:38 AM

नयी दिल्ली : बीफ को लेकर चल रही सियासत के बीच बयानों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार बयानों के दौर को हवा पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने दी है. उन्होंने बीफ पर बयान देते हुए कुछ ट्वीट किया और कहा कि जिस तरह से जरूरी चीजें महंगी होती जा रही हैं, लोगों को गोमूत्र पीना चाहिए और गोबर खाना शुरू कर देना चाहिए. उन्होंने महंगी होती दाल और प्याज आदि पर चिंता जताते हुए ये ट्वीट्स किए.

https://twitter.com/mkatju/status/656274603132649473

वे इतने में ही नहीं रुके अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि गाय का मांस खाने पर बैन लगाया जा रहा है गोबर के खाने पर नहीं. इसलिए मैं आशा करता हूं कि अगर मैं गोबर खाना शुरू कर दूं तो कोई पीट-पीटकर मेरी हत्या नहीं करेगा.

https://twitter.com/mkatju/status/656279073224859648

आपको बता दें कि काटजू ने इसके पहले भी बीफ को लेकर चल रही सियासत पर सवाल उठा चुके हैं. बीफ रखने की अफवाह पर दादरी में हुई हिंसा के बाद उन्होंने कहा था कि मैं बीफ खाता हूं और खाता रहूंगा. देखता हूं, मुझे कौन रोकता है. दादरी जैसी घटनाएं राजनीतिक लोगों की देन है अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश में बहुत जल्द बगावत होगी.

उन्होंने गाय माता कहे जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि गाय तो जानवर है, वह इंसानों की माता कैसे हो सकती है, यह फालतू बात है. एक जानवर इंसान की मां कैसे हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version