नयी दिल्ली/पटना : इस महीने के शुरू में श्रीनगर में गोमांस पार्टी का आयोजन करने के विरोध में जम्मू कश्मीर के विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर पेंट, स्याही और मोबिल ऑयल लगाने पर सियासत गरम होती जा रही है. आज राशिद ने कहा कि मुझे आशा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बातें उनलोगों को समझ में आयेंगी जो ऐसे कृत्य लगातार कर रहे हैं. राष्ट्रपति की बातें उनके लिए पथ प्रदर्शन का काम करेंगी. आपकों बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति ने कहा कि मानवता और बहुलवाद को किसी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए. अपनाना और आत्मसात करना भारतीय समाज की विशेषता है. हमारी सामूहिक क्षमता का उपयोग समाज में बुरी ताकतों के खिलाफ संघर्ष में किया जाना चाहिए.
Wo to agenda hai RSS, BJP ka, wo to yahi kaam karega na: Lalu Prasad Yadav on ink attack on J&K MLA Engineer Rashid pic.twitter.com/ijklIAsgou
— ANI (@ANI) October 20, 2015