J&K विधायक मामले की आग पहुंची ”बिहार”

नयी दिल्ली/पटना : इस महीने के शुरू में श्रीनगर में गोमांस पार्टी का आयोजन करने के विरोध में जम्मू कश्मीर के विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर पेंट, स्याही और मोबिल ऑयल लगाने पर सियासत गरम होती जा रही है. आज राशिद ने कहा कि मुझे आशा है कि राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 11:10 AM

नयी दिल्ली/पटना : इस महीने के शुरू में श्रीनगर में गोमांस पार्टी का आयोजन करने के विरोध में जम्मू कश्मीर के विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर पेंट, स्याही और मोबिल ऑयल लगाने पर सियासत गरम होती जा रही है. आज राशिद ने कहा कि मुझे आशा है कि राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बातें उनलोगों को समझ में आयेंगी जो ऐसे कृत्य लगातार कर रहे हैं. राष्‍ट्रपति की बातें उनके लिए पथ प्रदर्शन का काम करेंगी. आपकों बता दें कि सोमवार को राष्‍ट्रपति ने कहा कि मानवता और बहुलवाद को किसी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए. अपनाना और आत्मसात करना भारतीय समाज की विशेषता है. हमारी सामूहिक क्षमता का उपयोग समाज में बुरी ताकतों के खिलाफ संघर्ष में किया जाना चाहिए.

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के एमएलए इंजिनियर राशिद पर कल स्याही फेंके जाने का नैशनल पैंथर पार्टी के नेता भीम सिंह ने समर्थन किया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सब संघ और भाजपा का एजेंडा है और वे लोग अपने एजेंडे पर काम कर रहे हैं.
इस मामले में दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि राशिद ने यहां के प्रेस क्लब में जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में भीड द्वारा दो ट्रक चालकों पर हमले के बारे में मीडिया को बताने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. इसमें से एक पीडित- 19 वर्षीय जाहिद – की रविवार सुबह यहां के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. जैस ही राशिद ने प्रेस कान्फ्रेंस खत्म की है, और प्रेस क्लब के गेट पर कुछ टीवी पत्रकारों ने उन्हें वन-टू-वन साक्षात्कार के लिए रोक लिया, इतने में कुछ कार्यकर्ता ‘गौ माता का अपमान नहीं सहेगा हिन्दूस्तान’ के नारे लगाते हुए वहां पहुंच गए और उनपर काला रंग, मोबिल ऑयल और नीली स्याही उडेल दी.

Next Article

Exit mobile version