भाईचारा के लिए जगत जननी मां दुर्गे से मांगें आशीष : राष्ट्रपति

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज ट्‌वीट कर लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई दी. उन्होंने देश और देश से बाहर रह रहे भारतीयों को इस पावन त्योहार की बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक पर्व है. मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 12:46 PM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज ट्‌वीट कर लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई दी. उन्होंने देश और देश से बाहर रह रहे भारतीयों को इस पावन त्योहार की बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक पर्व है. मैं यह कामना करता हूं कि मां दुर्गा हमें न्याय, सत्य और विद्वता के रास्ते पर ले जाये.

उन्होंने ट्‌वीट किया कि आइए जगत जननी मां दुर्गा से हम यह आशीष मांगे कि वह हमारे बीच भाईचारा और प्रेम उत्पन्न करें. उम्मीद करता हूं कि यह पर्व हमें एकजुट करे और देश की बुनियादी परंपराओं को जीवित रखे. हमारा देश विभिन्नता में एकता का प्रतीक है, देवी हमें विभाजनकारी शक्तियों से बचायें और हमारे बीच प्रेमभाव रखे.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने कल भी ट्‌वीट किया था और भारत देश विभिन्नता में एकता का प्रतीक रहा है. 5000 साल से हमारी संस्कृति जीवित है, तो इसका कारण है हमारा धैर्य. हमारी संस्कृति एकजुटता सिखाती है, अलगाव नहीं. राष्ट्रपति का यह बयान तब आया है, जब देश में दादरी कांड के बाद कई तरह के आपत्तिजनक बयान आ रहे हैं और देश को अशांत करने की कोशिश कुछ कट्टरपंथी कर रहे हैं.राष्ट्रपति ने दादरी कांड के बाद आज तीसरी बार देश के माहौल पर चिंता जतायी और लोगों से संयम बरतने को कहा है.
Exit mobile version