Loading election data...

जानिए केजरीवाल ने PM को क्यों कहा ”जिद छोडिए”

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार संबंधी एक नए सर्वेक्षण के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए आज कहा कि उन्हें ‘जिद छोड देनी’ चाहिए और पुलिस एवं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आप सरकार को सौंप देनी चाहिए. केजरीवाल ने ट्वीट की एक श्रृंखला में दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 1:04 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार संबंधी एक नए सर्वेक्षण के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए आज कहा कि उन्हें ‘जिद छोड देनी’ चाहिए और पुलिस एवं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आप सरकार को सौंप देनी चाहिए.

केजरीवाल ने ट्वीट की एक श्रृंखला में दावा किया कि सर्वेक्षण के परिणामों ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘क्षमताओं और इरादों ‘ पर प्रश्न खडे किए हैं जबकि परिणामों में दिखाया गया है कि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ है जो आप सरकार की नीयत और प्रशासनिक क्षमताओं को ‘‘साबित’ करता है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ सीएमएस सर्वेक्षण के आज चौंकाने वाले परिणाम आए हैं. दिल्ली पुलिस : मोदी जी और उनके उपराज्यपाल के अधीन: सर्वाधिक भ्रष्टाचारी है. यह मोदी जी की क्षमताओं और इरादों पर जोरदार हमला है.’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘ दूसरा परिणाम यह है कि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ है. यह आप सरकार की नीयत और प्रशासनिक क्षमताओं को साबित करता है.’

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी जी, अब जिद छोडिए, हमारे साथ मिलकर काम कीजिए। एसीबी और पुलिस दिल्ली सरकार को दीजिए। हम आपको एक साल में ठीक करके दिखाएंगे.’

Next Article

Exit mobile version