IIM लखनऊ ने प्लेसमेंट के सारे रिकार्ड तोड़े

लखनऊ: भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ (आईआईएमएल) ने अपना ही रिकार्ड तोडते हुए शत प्रतिशत ग्रीष्मकालीन ‘प्लेसमेंट’ का नया रिकार्ड बनाया है.आईआईएमएल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में आज बताया गया कि ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट में शत प्रतिशत का आंकडा हासिल हुआ है. यह कार्य रिकार्ड चार दिन में हुआ और आईआईएमएल ने अपना ही पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 4:04 PM

लखनऊ: भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ (आईआईएमएल) ने अपना ही रिकार्ड तोडते हुए शत प्रतिशत ग्रीष्मकालीन ‘प्लेसमेंट’ का नया रिकार्ड बनाया है.आईआईएमएल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में आज बताया गया कि ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट में शत प्रतिशत का आंकडा हासिल हुआ है. यह कार्य रिकार्ड चार दिन में हुआ और आईआईएमएल ने अपना ही पूर्व का रिकार्ड तोड दिया.ये कुल 457 छात्र छात्राओं का 31वां बैच था.

भर्ती अभियान में 157 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया.इन कंपनियों ने बिक्री एवं विपणन, वित्त, कारोबार विकास के क्षेत्र में ज्यादा भर्तियां कीं और छात्र छात्राओं को आकर्षक पैकेज की पेशकश की.परिचालन, आपूर्ति चेन, सामान्य प्रबंधन, सिस्टम्स एवं आईटी, बाजार अनुसंधान और मानव संसाधन के क्षेत्र से पढाई पूरी करने वालों को भी आकर्षक पेशकश की गयी

Next Article

Exit mobile version