कनाडा की संसद में पहुंचे भारतीय मूल के 19 लोग
टोरंटो: कनाडा के आम चुनाव में इस बार भारतीय मूल के 19 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस चुनाव में लिबरल पार्टी ने सत्तारुढ कंजरवेटिव पार्टी को पराजित किया है. लिबरल पार्टी की ओर से भारतीय मूल के 15 लोगों ने जीत दर्ज की है. यहां के […]
टोरंटो: कनाडा के आम चुनाव में इस बार भारतीय मूल के 19 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस चुनाव में लिबरल पार्टी ने सत्तारुढ कंजरवेटिव पार्टी को पराजित किया है. लिबरल पार्टी की ओर से भारतीय मूल के 15 लोगों ने जीत दर्ज की है. यहां के 338 सदस्यीय सदन में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से भारतीय मूल के तीन सदस्य पहुंचे हैं. न्यू डेमोके्रेटिक पार्टी की तरफ से भी भारतीय मूल का एक उम्मीदवार विजयी हुआ है.
कंजरवेटिव पार्टी से सांसद दीपक ओबरॉय (65) ने कैलगैरी फॉरेस्ट लॉन सीट से सातवीं बार जीत दर्ज की है.ओबरॉय ने कहा, ‘‘क्षेत्र के प्रतिनिधि के तौर पर तथा सरकार में काम करने का मेरा मजबूत रिकॉर्ड है. विपक्ष में भी कई वर्षों तक संसद में रहा हूं.” लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद दर्शन कांग ने कैलगैरी स्काईिवव सीट से जीत हासिल की है. कंजरवेटिव पार्टी के टिम उप्पल ने एडमोंटन मिल वूड्स की अपनी सीट बरकरार रखी है.