कांग्रेस कर रही है भारत को शर्मसार: भाजपा

नयी दिल्ली : देश में वालमार्ट की ओर से ‘संदिग्ध रिश्वत’ का भुगतान किये जाने की खबरों को रेखांकित कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां दुनिया में भारत की चमकती छवि पेश करने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस विदेशों में देश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 8:07 PM
an image
नयी दिल्ली : देश में वालमार्ट की ओर से ‘संदिग्ध रिश्वत’ का भुगतान किये जाने की खबरों को रेखांकित कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां दुनिया में भारत की चमकती छवि पेश करने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस विदेशों में देश को शर्मसार करना जारी रखे हुए है. भाजपा ने आरोप लगाया कि 2007 से 2012 के बीच दुनिया की सबसे बडी खुदरा कारोबारी कंपनी ने भारत में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए लाखों डालर की रिश्वत दी.
पार्टी ने दावा किया कि इसने तत्कालीन कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में ऐसी भूमिका निभाई जिससे एक ऐसा कानून बना जिसने घरेलू खुदरा बाजार को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए खोल दिया. भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी दुनिया में भारत की चमकती तस्वीर पेश कर रहे हैं. लेकिन हमारे समकक्ष कांग्रेस के घोटालों का ऐसा दौर सामने आना जारी है जो ब्रांड इंडिया की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. वे सत्ता खो चुके हैं लेकिन अपने कृत्यों से विदेशों में भारत को शर्मनाक स्थिति में डालना जारी रखे हुए हैं. कांग्रेस ब्रांड इंडिया की छवि को नुकसान पहुंचा रही है. ”
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की पर्याय बन गई है और आईएनसी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) आम लोगों के लिए इंडियाज नेचुरली करप्ट पार्टी बन गई है. राव ने दावा किया कि अमेरिकी कंपनी द्वारा भारत में लाबिंग करने पर 125 करोड रुपये खर्च किये गए और इसने कांग्रेस के रुख परिवर्तन करने में भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा कि जनवरी 2007 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर इस वैश्विक ब्रांड के लिए घरेलू खुदरा बाजार खोलने पर चिंता व्यक्त की थी और स्थानीय दुकानदारों की सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा था.राव ने कहा, लेकिन दिसंबर 2012 में मनमोहन सरकार ने इससे संबंधित विधेयक को जल्दबाजी मेंे पारित कराया। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि कांग्रेस नेतृत्व के रुख में आए इस परिवर्तन में कहीं वाल मार्ट द्वारा खर्च किए गए धन का प्रभाव तो नहीं था.
Exit mobile version