प्रधानमंत्री 22 अक्तूबर को वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

तिरुपति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्तूबर को तिरमाला के पास भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष सी कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली यात्रा पर आ रहे मोदी 22 अक्तूबर को देर शाम यहां पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर में आंध्र प्रदेश की नई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:24 PM

तिरुपति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्तूबर को तिरमाला के पास भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष सी कृष्णमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली यात्रा पर आ रहे मोदी 22 अक्तूबर को देर शाम यहां पहुंचेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर में आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ तीन घंटे के लिए यहां आएंगे.इससे पहले मोदी पिछले साल एक मई को मंदिर में दर्शन करने आये थे जब वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे.
इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तिरमाला जाने से पहले मोदी तिरुपति हवाईअड्डे पर 190 करोड रुपये की लागत से बने नये यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री हवाईअड्डे के नजदीक बनने वाले एक मोबाइल फोन निर्माण हब का शिलान्यास भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version