राहुल ने कहा,दंगा पीडितों को भड़का रहा है आईएसआई
सागर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के सागर में एक रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान राहुल ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है. राहुल ने कहा भाजपा उद्योगपतियों की राजनीति कर रही है. इंडिया साइनिंग का राग अलापकर भाजपा लोगों को बहला रही है. बुंदेलखंड भी भाजपा की राजनीति की शिकार […]
सागर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश के सागर में एक रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान राहुल ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है. राहुल ने कहा भाजपा उद्योगपतियों की राजनीति कर रही है. इंडिया साइनिंग का राग अलापकर भाजपा लोगों को बहला रही है. बुंदेलखंड भी भाजपा की राजनीति की शिकार बनी है. कांग्रेस एकता और विकास की राजनीति करती है.
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मैंने मध्यप्रदेश का दौरा किया उस दौरान आम लोगों के बीच रहने का मौका मिला. मैंने उनके साथ खान-पान ग्रहण किया. मेरा पेट खराब हुआ मुझे अच्छा लगा. क्योंकि आपके नेता को भी जानना चाहिए कि गांव के लोग कैसे रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सबको एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. इसलिए कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा बिल पास किया है. भूमि अधिग्रहण के लिए भी कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी है. कांग्रेस का नारा है कि पूरी रोटी खायेंगे और कांग्रेस को जितायेंगे. उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात भी कही.
इंदौर की रैली में राहुल ने मुजफ्फरनगर में हुये दंगों के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार बताया. राहुल ने कहा कि खुफिया विभाग के एक ऑफिसर ने बताया है कि बीजेपी ने मुजफ्फरनगर में आग लगाई और अब आईएसआई पीड़ित युवकों से संम्पर्क कर उन्हें भड़का रही है मगर हम उन उनसे कह रहे हैं कि इनकी बातों में मत आओ.