Miracle: 18 सालों से शरीर के बाहर धड़क रहा है दिल
अहमदाबाद : अहमदाबाद से 40 किमी दूर छापरा गांव में रहने वाले 18 साल के अर्पित का दिल जन्म से ही बाहर है. अर्पित का दिल बाहर धड़कना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. चिकित्सकों का मानना है कि पूरे देश में यह पहला मामला है. मेडिकल साइंस के लिए आश्चर्य बन चुके अर्पित सामान्य […]
अहमदाबाद : अहमदाबाद से 40 किमी दूर छापरा गांव में रहने वाले 18 साल के अर्पित का दिल जन्म से ही बाहर है. अर्पित का दिल बाहर धड़कना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. चिकित्सकों का मानना है कि पूरे देश में यह पहला मामला है.
मेडिकल साइंस के लिए आश्चर्य बन चुके अर्पित सामान्य जीवन जी रहा है. वह बाइक चलाता है और पेड़ पर भी चढ़ता है. 1997 में जन्मे अर्पित का दिल जन्म से ही बाहर है. जन्म के बाद डॉक्टरों और परिवारवालों को उम्मीद नहीं थी कि वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगा. लेकिन अर्पित पूरी तरह से स्वस्थ जिंदगी जी रहा है. खुद अर्पित ने मीडिया को बताया कि उसे इससे कोई दिक्कत नहीं है.
अब तक दुनिया भर में 156 ऐसे मामले सामने आये है. जिनमें 50 बच्चे 12 साल की उम्र पूरी नहीं कर सके. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी खबर के मुताबिक चीन के 26 साल लड़की का दिल बाहर धड़कता था लेकिन डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसे वापस सही जगह फिट कर दिया.