भूमि विवाद को लेकर एक की हत्या,तीन घायल
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ थानांतर्गत कनखउआ गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की आज चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि हमलावर ने तीन अन्य घायल कर दिया. अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक नाम निजाम (32) है और इस हमले में घायल होने वालों में […]
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ थानांतर्गत कनखउआ गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की आज चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, जबकि हमलावर ने तीन अन्य घायल कर दिया.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक नाम निजाम (32) है और इस हमले में घायल होने वालों में निजाम के पिता अबु सईद, बहन चंपार खातून और उसके पति रफीक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद अभियुक्त जमशेद फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.