कवि गोपालदास नीरज PM मोदी के समर्थन में उतरे

नयी दिल्ली : अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को लेकर चल रहे विवाद के बीच जाने-माने कवि गोपाल दास नीरज नरेन्द्र मोदी के समर्थन में उतर आये. उन्होंने साहित्यकारों के पुरस्कार लौटाने की गतिविधियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने की साजिश है.गोपाल दास नीरज को पद्म श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 9:04 AM

नयी दिल्ली : अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को लेकर चल रहे विवाद के बीच जाने-माने कवि गोपाल दास नीरज नरेन्द्र मोदी के समर्थन में उतर आये. उन्होंने साहित्यकारों के पुरस्कार लौटाने की गतिविधियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने की साजिश है.गोपाल दास नीरज को पद्म श्री व पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है. वो कवि होने के साथ-साथ अच्छे गीतकार भी है. उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

गौरतलब है कि हालिया दादरी कांड और लेखकों की हत्या के विरोध में साहित्य अकादमी से पृस्कृत 34 लेखकों ने पुरस्कार लौटा दिये थे. पुरस्कार लौटाने वालों में नयनतारा सहगल, अशोक वाजपेयी,राजेश जोशी और उदयप्रकाश शामिल थे.पुरस्कार लौटाने वालों लेखकों का आरोप है कि देश में अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता पर खतरा मंडरा रहा है. लेकिन, केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है.

वहीं, भाजपा का आरोप है कि साहित्यकार नरेन्द्र मोदी की सरकार को बदनाम करने की मंशा से पुरस्कार लौटा रहे हैं. दो दिन पहले देश के मशहूर शायर मनुव्वर राणा ने एक टीवी चैनल के लाइव डिबेट के दौरान पुरस्कार लौटा दिया था.

Next Article

Exit mobile version