दलित बच्चों को जिंदा जलाने का मामला : हरियाणा सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने की वीभत्स घटना के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में राजनीति भी तेज हो गयी है. आज एक ओर जहां पीडित परिवार वालों ने बल्‍लभगढ़ में सड़क पर बच्‍चों के शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 5:20 PM

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने की वीभत्स घटना के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में राजनीति भी तेज हो गयी है. आज एक ओर जहां पीडित परिवार वालों ने बल्‍लभगढ़ में सड़क पर बच्‍चों के शव को रख कर प्रदर्शन किया.दूसरी ओर इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने तेजी दिखाते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. इस मामले की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसीकरेगी.

* दलित बच्चों को जिंदा जलाने के विरोध में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हरियाणा के फरीदाबाद में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने की वीभत्स घटना के विरोध में यहां स्थानीय लोगों ने शवों के साथ प्रदर्शन किया. लोगों ने दिल्ली-आगरा राजमर्गा को जाम किया. इस दौरान कई नेता भी वहां पहुंचे.

पुलिस ने बताया कि मौके पर स्थिति बिगडती देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पडा। लाठीचार्ज के सहारे प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाने के बाद पुलिस ने मृत बच्चों के शव एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिये जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पडोसी जिलों से पुलिस की पांच अतिरिक्त कंपनियां बुलायी गयी हैं. राष्ट्रीय राजधानी से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फरीदाबाद के सुनपेड गांव में जैसे ही ढाई साल के वैभव और 11 महीने की दिव्या के शव को लाया गया वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथ से हाथ मिलाकर मार्च किया और नारेबाजी की। वे लोग दोनों बच्चों के शवों को लेकर दिल्ली-आगरा राजमार्ग पहुंचे तथा वहां शवों को रखकर प्रदर्शन किया.

पीडित दलित परिवार से मिलने यहां आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गरीबों को ‘‘दबाने की राजनीति” करने का आरोप लगाया और कहा कि इसी के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं.

राहुल ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और पूरी भाजपा और संघ का यही रुख है. उनका रख है कि यदि कोई कमजोर है तो उसे दबाया जा सकता है. आपने जो देखा है वह इसी रख का परिणाम है.” उन्होंने यहां एकत्र हुए ग्रामीणों और पीडितों के परिवार से मुलाकात की.

* क्‍या है मामला

मंगलवार को सुनपेड गांव में कुछ दबंगों द्वारा देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक दलित परिवार के घर पर कथित रूप से तेल छिडककर आग लगा दी. घटना में आगजनी के कारण परिवार के दो बच्‍चे झुलसकर मर गये और दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये. मरने वालों में ढाई साल का एक बच्चा और 10 माह की एक बच्ची है. वहीं इस घटना का शिकार बने इन बच्चों के माता-पिता को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version