भाजपा ने कहा, जाति नहीं पैसे को लेकर हुई दलित बच्‍चों की हत्‍या

नयी दिल्‍ली : हरियाणा के फरीदाबाद में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने की वीभत्स घटना के बाद जहां एक ओर विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं, वहीं इस मामले में राजनीति भी तेज हो गयी है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इस मामले में भाजपा सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 7:14 PM

नयी दिल्‍ली : हरियाणा के फरीदाबाद में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाने की वीभत्स घटना के बाद जहां एक ओर विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं, वहीं इस मामले में राजनीति भी तेज हो गयी है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इस मामले में भाजपा सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है. वहीं इस मामले को भाजपा ने अलग दिशा दे डाला है.

भाजपा ने फरीदाबाद वाली घटना को जातीय घटना नहीं बल्कि पैसों के कारण हुई घटना बता रहे हैं. भाजपा नेता मनीक्षा लेखी ने इस मामले में कहा, बल्‍लभगढ़ के सोनपेड़ में दो दलित बच्‍चों को जलाकर मारने वाली घटना जातीय हिंसा पर आधारित नहीं है बल्कि पैसे के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया.

इधर इस मामले पर आज दिनभर गहमा गहमी का दिन रहा. पीडित परिवार वालों ने जहां बच्‍चों के शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे वहीं दूसरी ओर पीडित परिवार के सदस्‍यों से बड़े नेताओं के मिलने का दौर जारी था.

Next Article

Exit mobile version