मोदी के ‘‘मन की बात”” को आयोग ने प्रसारण के लिए मंजूरी दी
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाले ‘‘मन की बात” कार्यक्रम की ताजा कडी को इस शर्त के साथ मंजूरी दे दी कि इसमें ऐसी कोई चीज न हो जो बिहार के मतदाताओं को प्रभावित करने वाली हो. चुनाव आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने […]
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाले ‘‘मन की बात” कार्यक्रम की ताजा कडी को इस शर्त के साथ मंजूरी दे दी कि इसमें ऐसी कोई चीज न हो जो बिहार के मतदाताओं को प्रभावित करने वाली हो.
चुनाव आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इस कार्यक्रम की 25 अक्तूबर को प्रसारित होने वाली कडी की स्वीकृति के लिए आयोग से संपर्क किया था, जिसकी इजाजत दे दी गई है. यह दूसरा मौका है जब सरकार ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण की स्वीकृति के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया है. आयोग ने सितम्बर में भी मोदी के इस कार्यक्रम की पिछली कडी में आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया था.
सूत्रों ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री को अपने इस कार्यक्रम में बिहार चुनाव की चर्चा या राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा. आयोग ने 20 सितम्बर को भी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण की अनुमति दे दी थी बशर्ते कि इसमें ऐसा कुछ न हो जो मतदाताओं को प्रभावित करता हो या जिसका बिहार के चुनाव पर प्रभाव पडता हो.
राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आचार संहिता लागू है. जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर बिहार चुनाव समाप्त होने तक इस कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की थी और आशंका जताई थी कि इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है.