21 नवंबर को लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव, 24 को वोटों की गिनती

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज झारखंड के लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. लोहरदगा में 21 नवंबर को उपचुनाव होंगे और वोटों की गिनती 24 नवंबर को होगी. आयोग ने तारीख का एलान करते हुए बताया कि कि लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव 21 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 9:19 PM

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज झारखंड के लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है. लोहरदगा में 21 नवंबर को उपचुनाव होंगे और वोटों की गिनती 24 नवंबर को होगी. आयोग ने तारीख का एलान करते हुए बताया कि कि लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव 21 नवंबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 नवंबर को होगी. लोकसभा की जिन दो सीटों पर चुनाव होंगे वे हैं रतलाम (मध्यप्रदेश) और वारंगल (तेलंगाना).

विधानसभा सीटें हैं लोहरदगा (झारखंड), देवास (मध्यप्रदेश), थांगमीबैंड और थांगजु (मणिपुर), मिजोरम में ऐजल उत्तर और मेघालय में नांगस्टोइन. पिछले छह महीने में जनप्रतिनिधियों के निधन सहित विभिन्न कारणों से ये सीटें खाली हुई हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इन सीटों पर चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.

Next Article

Exit mobile version