नयी दिल्ली : दिल्ली में आज पहली बार कार फ्री डे मनाया जा रहा है. इस दौरान साइकिल चलाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लागों से आज के दिन कार नहीं चलाने की अपील की. इस दौरान सुबह सात बजे लल किले से साइकिल रैली भी निकाली गयी. यह रैली दोपहर 12 बजे तक चलेगी और इंडिया गेट तक जायेगी. केजरीवाल ने सभी से अपील की है कि वे एक दिन कार ना चलाकर साइकिल, मेट्रो और बसों का इस्तेमाल करें. इससे प्रदूषण नियंत्रण भी होगा और ऊर्जा की भी बचत होगी. मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और जाम की समस्या के बीच ‘कार फ्री डे’ लोगों को अपनी निजी कार/वाहन छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की अपील करता है.
If we improve bus service & availability in Delhi, will contribute to this movt: Delhi CM speaking on Car Free Day pic.twitter.com/e6l9xijhnd
— ANI (@ANI) October 22, 2015
पिछले महीने दिल्ली से सटे गुडगांव में भी इस नाम के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी जिससे एक दिन में प्रदूषण में खासी कमी दिखाई दी थी. दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमकर तैयारी की हैं और इस पूरे अभियान को ‘अब बस करे’ नाम दिया है. दिल्ली सरकार हर महीने की 22 तारीख को कार फ्री डे के रूप में मनाने का निर्णय किया है.