नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नयी आशा के साथ आज अमरावती आंध्र प्रदेश का केंद्र बिंदू बनने जा रहा है. यहां के लोगों की हृदय से धन्यवाद. सरकार बनने के इतने कम समय में चंद्रबाबु ने जिस गति से इस काम को हाथों में लिया और दुनिया में जो श्रेष्ठ है उसे समाहित करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में आजादी के बाद बहुत कम नये शहर बने हैं. भारत में नये शहर बनाना उतनी मात्रा में लोगों में प्रसिद्ध नहीं है जितनी मात्रा में होना चाहिए था. दुर्भाग्य से पिछले कुछ दशकों में हमारे देश में एक ऐसी सोच बनी कि शहरीकरण एक समस्या है, इसी की वजह से हमने इस दिशा में काम करने की अनदेखी की है. शहरीकरण को हमें समस्या नहीं मानना चाहिए इसे एक अवसर मानना चाहिए. दुनिया जिस प्रकार बदल रही है हमें उसके साथ चलना होगा.
मोदी ने कहा कि 100 स्मार्ट सीटी की ओर यह एक महत्वपूर्ण कदम है. आशा करता हूं कि शहरीकरण की दिशा में जो नये कदम उठाये गये हैं. उसमें अमरावती मुख्य केंद्र के रूप में प्रचलित होगा. उन्होंने कहा कि नया शहर बनाना काफी चुनौतिपूर्ण काम है. 2001 में गुजरात में भूकंप के बाद जब मैं प्रधानमंत्री बना तब मैंने इन समस्याओं को देखा है. लेकिन जनता दनार्दन के साथ से सब संभव हो जाता है. अंग्रेजों ने कुछ ऐसी चीजें छोड़ी है जिसके कारण आज भी देश में तनाव पैदा होता है. पिछली सरकार ने भी कुछ ऐसे काम किये हैं जिसके कारण आंध्र और तेलंगाना के बीच तनाव होते रहता है. अब समय की मांग है कि आंध्र हो या तेलंगाना हो हमारी आत्मा तेलुगू है. इस तेलुगू आत्मा की दो भुजाएं तेंलंगाना और आंध्र है.
पीएम ने कहा कि भारत सरकार के स्टार्ट अप अभियान का सबसे अधिक लाभ लेने की ताकत आंध्र की धरती में है. आंध्र के लाखों जवान दुनिया के अनेक देशों में प्रोफेशनल के नाते अपनी जगह बनायी है. आने वाले दिनों में आंध्र एक नयी आर्थिक क्रांति का नेतृत्व करेगा. यह युवा केंद्रित आर्थिक क्रांति होगी. जिस देश में करोड़ों युवा हों वह देश आर्थिक रूप से विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र और तेलंगाना आपस में मिलकर एक दूसरे का पूरक बनकर विकास करेंगे. अटल जी ने जितने राज्य बनाये उनमें कोई संघर्ष नहीं हुआ. मुझे आंध्र और तेलंगाना के बीच भी मेल कराना है. भारत सरकार सभी राज्यों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार बनने के बाद हमने मानव संसाधन पर विशेष ध्यान दिया है.
मोदी ने कहा कि जब यह राजधानी बन रही है तब आपसब लोगों ने अपने-अपने घर से माटी और पानी लाकर इसको सफल बनाया है. मैं भी माटी और पानी साथ लेकर आया हूं. मैं भारत के लोकतंत्र की मंदिर सांसद के परिसर का माटी लेकर आया हूं. और पानी यमुना नदी का लेकर आया हूं. यमुना नदी नहीं भारत की परंपरा है. यह माटी केवल संसद की माटी नहीं बल्कि इस बात का प्रतीक है कि देश की राजधानी अमरावती पहुंच गयी है. आंध्र के विकास में दिल्ली कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा.
सिंगापुर सरकार की एजेंसियों ने त्रिस्तरीय राजधानी, मुख्य राजधानी, राजधानी शहर और राजधानी क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. केंद्र जहां आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून के तहत विधायी इमारतों के निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराएगा, वहीं राज्य सरकार ने खेल, मनोरंजन और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए यहां हब स्थापित करने की योजना बनायी है. इस विशाल समारोह की सुरक्षा के लिए आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.