चुनावों के नजरिये से काम नहीं करता संघ : भैयाजी जोशी

ठाणे (महाराष्ट्र) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने आज कहा कि संघ चुनावों या राजनीति को देखते हुए अपना काम नहीं करता बल्कि समाज की हर दिशा में बेहतरी के लिए काम करता है. दशहरा के मौके पर संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि शिक्षा, समाज, संस्कृति और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 12:19 AM
ठाणे (महाराष्ट्र) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने आज कहा कि संघ चुनावों या राजनीति को देखते हुए अपना काम नहीं करता बल्कि समाज की हर दिशा में बेहतरी के लिए काम करता है.
दशहरा के मौके पर संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि शिक्षा, समाज, संस्कृति और स्वास्थ्य जैसे विविध क्षेत्रों में प्रशासन स्वयं कई लक्ष्योें को हासिल नहीं कर सकता और इसके लिए समाज के सभी सदस्यों की भागीदारी आवश्यक है.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 90 साल में संघ ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है और आने वाले सालों में बहुत कुछ किया जाना है. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना होगा कि देश दुनिया की महासत्ता बन जाए.’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रहित और उज्ज्वल भविष्य के विचारों पर राजनीतिक स्वार्थ हावी नहीं होने चाहिए.’ जोशी ने कहा, ‘‘सामाजिक तानाबाना, वैज्ञानिक आधार, संस्कार और शिक्षा केवल कानून और प्रशासनिक प्रणाली से हासिल नहीं किये जा सकते. इस प्रगति में सामाजिक संगठनों की ओर से दी जाने वाली शिक्षा बहुत जरुरी है.’
उन्होंने कहा, ‘‘संघ मानता है कि पूरा समाज अनुकूल और सांस्कृतिक रुप से मजबूत हो.’ जोशी के मुताबिक, ‘‘हम जानते हैं कि हम सभी अवरोधों को सफलतापूर्वक पार करने में सफल रहे हैं लेकिन अब भी बहुत कुछ हासिल करना है और काफी आगे जाना है.’
संघ पदाधिकारी ने कहा कि जाति की तुलना उच्च और निम्न के रुप में करना समाज के लिए शर्मनाक बात है और भेदभाव को समाप्त करने में राजनीति आडे नहीं आनी चाहिए.
उन्होंने कई जातियों के खुद को पिछडा साबित करने के लिए एक दूसरे से होड करने की बात कही और कहा कि हमें किसी को भी इस तरह की सोच की ओर नहीं बढने देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version