श्रीनगर : हुर्रियत के नरमपंथी धड के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारक ने ट्रक पर पेट्रोल बम हमले में जाहिद भट की मौत के खिलाफ कल जामिया मस्जिद में प्रदर्शन आयोजित किया है जिसमें शीर्ष अलगाववादी नेताओं और सिविल सोसायटी के सदस्यों को आमंत्रित किया है.
हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘मीरवाइज ने सैयद अली शाह गिलानी, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक, कश्मीर उच्च न्यायालय बार संघ के अध्यक्ष मियां मुहम्मद कय्यूम, सिविल सोसायटी कार्यकर्ताओं और अन्य को धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.” मीरवाइज नजरबंद हैं, वहीं गिलानी को आज नजरबंदी के आदेश की अवज्ञा करने की कोशिश करने के बाद पुलिस चौकी हुमहमा में हिरासत में रखा गया है.जाहिद नौ अक्तूबर को उधमपुर में एक ट्रक पर पेट्रोल बम हमले में घायल हो गया था और 18 अक्तूबर को उसकी मौत हो गयी.