उद्धव का भाजपा पर तंज कहा, मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे

मुंबई : भाजपा के साथ रिश्तों में शिवसेना की कडवाहट अब जगजाहिर हो गयी है. इस मुद्दे पर गुरुवार को अपनी चुप्पी तोडते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाकिस्तान, गोमांस, राम मंदिर और महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र एवं राज्य में अपनी सहयोगी पार्टी की जमहकर आलोचना की हालांकि उन्होंने गंठबंधन तोड़ने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:48 AM

मुंबई : भाजपा के साथ रिश्तों में शिवसेना की कडवाहट अब जगजाहिर हो गयी है. इस मुद्दे पर गुरुवार को अपनी चुप्पी तोडते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाकिस्तान, गोमांस, राम मंदिर और महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र एवं राज्य में अपनी सहयोगी पार्टी की जमहकर आलोचना की हालांकि उन्होंने गंठबंधन तोड़ने से भी इनकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ सांस्कृतिक या खेल के संबंधों के खिलाफ शिवसेना के अभियान से नहीं, बल्कि दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना से देश शर्मिंदा हुआ है.

उद्धव ने गुरुवार शाम शिवाजी पार्क में शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली में कहा, ‘‘अगर आप मुफ्ती मोहम्मद सईद :जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री: के साथ जा सकते हो तो फिर आपको शिवसेना की भी सुननी चाहिए.’ भाजपा से नाता तोडने की अटकलों का हवाला देते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कितने समय तक सत्ता में रहना है. हमें काम करने दीजिए, अभी हम सत्ता में हैं.’ अयोध्या के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे. लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.’ शिवसेना के हिंदुत्व के एजेंडे को मजबूती के साथ रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर हिंदू खत्म हो जाएंगे तो क्या देश रहेगा? ‘ उन्होंने दादरी की घटना का हवाला देते हुए कहा, ‘‘लोगों के घरों में गोमांस तलाशने की बजाय इस देश को हिंंदू राष्ट्र घोषित करो और समान नागरिक संहिता लागू करो।’ उद्धव ने सुधींद्र कुलकणी पर स्याही फेंकने की घटना को लेकर कहा कि कुलकर्णी पर स्याही फेंकने से नहीं, बल्कि दादरी की घटना से देश की छवि धूमिल हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपमें साहस है तो पाकिस्तान में घुसो. महंगाई की बजाय गाय पर बात क्यों करते हंै। जरुरी वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करना संभव क्यों नहीं है? जो सरकार महंगाई को नहीं रोक सकती वह बेकार है.’ उद्धव का दावा था कि पाकिस्तान शिवसेना की रैली पर नजर रख रहा है. उद्धव ने कहा, ‘‘अगर सरकारें प्याज की कीमत पर गिर सकती हैं तो कोई नहीं कह सकता कि बढती महंगाई पर क्या होगा.’

Next Article

Exit mobile version