गौहत्या करने वालों को पीएम भी नहीं बचा सकते
नयी दिल्ली : गौहत्या के मामले पर बयान का दौर अभी भी जारी है. इस बयान के दौर को इस बार विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने हवा दी है. एक न्यूज चैनल में चल रही खबर के अनुसार तोगडिया ने कहा है कि गौहत्या करने वाले को प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
नयी दिल्ली : गौहत्या के मामले पर बयान का दौर अभी भी जारी है. इस बयान के दौर को इस बार विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने हवा दी है. एक न्यूज चैनल में चल रही खबर के अनुसार तोगडिया ने कहा है कि गौहत्या करने वाले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बचा सकते हैं. गाय का हिंदू धर्म में अपना महत्व है. हम गाय को मां का दर्जा देते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीफ पर और दादरी कांड पर बयान देने वालों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फटकार लगायी थी हालांकि तोगड़िया के इस बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिली है.
तोगडिया इससे पहले भी कई बार गौहत्या का मामला उठा चुके हैं. पिछले साल एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि जब तक राम जन्मभूमि पर मंदिर नहीं बनेगा, जब तक देश में गौहत्या बंद नहीं होगी.
पिछले महीने प्रणीव तोगड़िया मुसलमानों पर विवादित लेख लिखकर चर्चे में आए थे. तोगड़िया ने लिखा है कि अगर मुसलमान दो से ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने लेख में लिखा था कि राशन, नौकरी और दूसरे शिक्षा की सुविधाएं भी उनसे छिन ली जानी चाहिए. तोगड़िया का ये बयान आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपा था.