पुलिस की पिटाई से कबूतर चोरी के आरोपी लड़के की मौत, प्राथमिकी

नयी दिल्ली : हरियाणा के गोहाना में पुलिस कस्टडी में एक 15 साल के दलित लड़के की मौत हो गयी, जिसके बाद उसके परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सड़क जाम कर दिया और खूब हंगामा किया.गोहाना डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मृत लड़के के परिजनों ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ बयान दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:13 AM

नयी दिल्ली : हरियाणा के गोहाना में पुलिस कस्टडी में एक 15 साल के दलित लड़के की मौत हो गयी, जिसके बाद उसके परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सड़क जाम कर दिया और खूब हंगामा किया.गोहाना डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मृत लड़के के परिजनों ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ बयान दिया है. उन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.जांच जारी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त लड़के पर कबूतर चोरी का इल्जाम लगा था और वह पुलिस की हिरासत में था. लड़के की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसके शव के साथ सड़क जाम कर दिया और खूब हंगामा किया. उनकी मांग है कि लड़के की मौत के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.मृत लड़के के परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उसके साथ मारपीट की गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद डीएसपी विनोद कुमार ने कहा कि हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच शुरू हो गयी है, जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे सजा मिलेगी.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये, तो आम आदमी का क्या होगा, वे कहां जायेंगे. ऐसा लगता है कि हरियाणा में कानून का राज समाप्त हो गया है.

Next Article

Exit mobile version