पाकिस्तान से 26 अक्टूबर को भारत वापस आयेगी गीता : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली : भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि 26 अक्टूबर को गीता अपने देश भारत वापस आयेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गीता के साथ ‘ईधी फाउंडेशन’ के 5 सदस्य भी आयेंगे. जिन्हें भारत में राजकीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 3:44 PM

नयी दिल्ली : भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि 26 अक्टूबर को गीता अपने देश भारत वापस आयेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गीता के साथ ‘ईधी फाउंडेशन’ के 5 सदस्य भी आयेंगे. जिन्हें भारत में राजकीय अतिथि का दर्जा दिया जायेगा.

गौरतलब है कि ईधी फाउंडेशन पाकिस्तान की उस संस्था का नाम है जहां गीता अब तक रह रही थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत आने के बाद गीता का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा. अगर डीएनए का टेस्ट पॉजिटीव आया तो उसके परिवारवालों को सौंपा जायेगा. डीएनए टेस्ट पॉजिटीव नहीं आने पर गीता को किसी ऐसे संस्था को सौंपा जायेगा जो उसकी देखभाल कर सके.

इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने गीता को वापस लाने के लिए पाकिस्तान के उच्चायोग से संपर्क साधा. मूक-बधिर गीता करीब 14 वर्ष पहले सरहद पार पाकिस्तान पहुंच गयी थी. गीता इतने दिनों तक पाकिस्तान के ‘ईधी फाउंडेशन’ में रह रही थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सक्रियता और निर्देश के बाद पाकिस्तान में भारतीय उच्च आयोग ने हस्तक्षेप किया है़

Next Article

Exit mobile version