गोहाना में लड़के ने की आत्महत्या : खट्टर
नयी दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोहाना मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला दो परिवारों के बीच संघर्ष का था. वे लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन आये थे, मामला सुलझ गया था. इसलिए इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की जा रही थी, क्योंकि मामला सुलझ चुका […]
नयी दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोहाना मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला दो परिवारों के बीच संघर्ष का था. वे लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन आये थे, मामला सुलझ गया था. इसलिए इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की जा रही थी, क्योंकि मामला सुलझ चुका था.अधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार लड़के ने आत्महत्या रात में की. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी शेष है.
किसी एक मामले को लेकर यह नहीं कहा जा सकता कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. इस घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.खट्टर ने फरीदाबाद में दलित परिवार को जिंदा जलाये जाने के मामले में कहा कि यह केस सीबीआई को सौंप दिया गया है अब वही इसकी जांच करेगी.
गौरतलब है कि 20 अक्तूबर को फरीदाबाद के एक गांव में एक दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाने की घटना हुई थी, इस घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी थी.