UGC ने खत्म की नॉन नेट स्कॉलरशिप, सड़क में उतरे छात्र संगठन
दिल्ली : यूजीसी के नॉन नेट स्कॉलरशिप खत्म करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन दिल्ली के सड़कों पर उतरे. डीयू, जामिया मिलिया ,आई यूनिवर्सिटीज, आईसा, और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने शुक्रवार को यूजीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे विधार्थियों की मांग है कि यूजीसी इस फैसले […]
दिल्ली : यूजीसी के नॉन नेट स्कॉलरशिप खत्म करने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को स्टूडेंट यूनियन दिल्ली के सड़कों पर उतरे. डीयू, जामिया मिलिया ,आई यूनिवर्सिटीज, आईसा, और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने शुक्रवार को यूजीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.
Delhi: Students' union protest against UGC move to scrap non-National Eligibility Test (NET) fellowship. pic.twitter.com/ZgHUSRAAw4
— ANI (@ANI) October 23, 2015
प्रदर्शन कर रहे विधार्थियों की मांग है कि यूजीसी इस फैसले को वापस ले. छात्रों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बर्बरता की है और उनके साथियों को जमकर पीटा गया. इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए हैं. प्रदर्शन में मौजूद गर्ल्स स्टूडेंट के साथ भी बदसलूकी की गयी. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को यूजीसी ऑफिस के बाहर से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया है.