नयी दिल्ली : बीजेपी नेता प्रकाश जावेडकर ने कांग्रेस पर ‘यंग इंडिया ‘ के मामले को लेकर जमकर निशाना साधा. प्रकाश जावेडकर ने कहा कि कांग्रेस को सच से नहीं भागना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ललित मोदी प्रकरण उठाकर जान -बूझकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. हमारे नेता संसद में इस मामले पर पहले ही जवाब दे चुके हैं. जावेडकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को 90 करोड़ को 4 हजार करोड़ में बदलने का फार्मूला बताना चाहिए.
प्रकाश जावेडकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को इस बात का स्पष्टकीरण देना चाहिए कि वो जमीन खरीदकर तीने महीने के अंदर विक्रेता को क्यों बेच देता है.कांग्रेस पर आरोप है कि वो एक वैसे फर्म से एक करोड़ रूपए उधार लिये गये है जो कथित रूप से काले धन को सफेद में बदलने के काम में लिप्त है.