90 करोड़ से 4हजार करोड़ बनाने का फार्मूला बतायें काग्रेस : बीजेपी

नयी दिल्ली : बीजेपी नेता प्रकाश जावेडकर ने कांग्रेस पर ‘यंग इंडिया ‘ के मामले को लेकर जमकर निशाना साधा. प्रकाश जावेडकर ने कहा कि कांग्रेस को सच से नहीं भागना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ललित मोदी प्रकरण उठाकर जान -बूझकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. हमारे नेता संसद में इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 5:48 PM

नयी दिल्ली : बीजेपी नेता प्रकाश जावेडकर ने कांग्रेस पर ‘यंग इंडिया ‘ के मामले को लेकर जमकर निशाना साधा. प्रकाश जावेडकर ने कहा कि कांग्रेस को सच से नहीं भागना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ललित मोदी प्रकरण उठाकर जान -बूझकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. हमारे नेता संसद में इस मामले पर पहले ही जवाब दे चुके हैं. जावेडकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को 90 करोड़ को 4 हजार करोड़ में बदलने का फार्मूला बताना चाहिए.

प्रकाश जावेडकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को इस बात का स्पष्टकीरण देना चाहिए कि वो जमीन खरीदकर तीने महीने के अंदर विक्रेता को क्यों बेच देता है.कांग्रेस पर आरोप है कि वो एक वैसे फर्म से एक करोड़ रूपए उधार लिये गये है जो कथित रूप से काले धन को सफेद में बदलने के काम में लिप्त है.

क्या है मामला
कांग्रेस के चार नेता सोनिया गांधी ,राहुल गांधी,ऑस्कर फर्नांडिस और मोतीलाल वोरा ने मिलकर 2011 में यंग इंडिया नाम की कंपनी बनायी. इस कंपनी में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी की है. एक निजी न्यूज चैनल के खुलासे से यह बात सामने आयी की कोलकाता की एक कंपनी से यंग इंडिया ने एक करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया था. कांग्रेस ने दावा किया कि ये कर्ज 14 फीसदी ब्याज के साथ लौटा दिया गया था. लेकिन यंग इंडियन के 2011-12, 2012-13 और 2013-14 के रिटर्न में इसका कहीं जिक्र नहीं है. न्यूज चैनल के मुताबिक जिस कंपनी से लोन लिया गया वह काले धन को सफेद करने का काम करती है.

Next Article

Exit mobile version