Loading election data...

आंध्र प्रदेश के एक वैदिक स्कूल में 57 छात्र कोरोना से संक्रमित, बिहार समेत देश के कई हिस्सों के बच्चे करते हैं पढ़ाई

आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित एक वैदिक स्कूल के 57 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को इन छात्रों को कोविड टेस्ट कराया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से संचालित होने वाले वेद विज्ञान पीठम के 57 छात्र कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं. इन छात्रों को श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल इन बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 8:59 AM

तिरुमला : आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित एक वैदिक स्कूल के 57 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बुधवार को इन छात्रों को कोविड टेस्ट कराया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से संचालित होने वाले वेद विज्ञान पीठम के 57 छात्र कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित पाए गए हैं. इन छात्रों को श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल इन बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है.

बता दें इस वैदिक स्कूल में बिहार, ओड़िशा, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत देश के कई हिस्सों से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के बाद बच्चे दोबारा स्कूल में पढ़ाई करने के लिए वापस लौटे हैं. लंबे अरसे तक संस्थान बंद होने की वजह से फिलहाल यहां पर पढ़ाई करने वाले 587 छात्रों में से 435 बच्चे ही वापस पढ़ाई करने के लिए आए हैं. इन छात्रों में सभी 10 से 24 साल उम्रवर्ग के बच्चे शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि छात्र करोना टेस्ट करवाने के बाद ही अपने-अपने घरों से यहां आए थे. पहले कराए गए कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सावधानी के तौर पर जब संस्थान की ओर से उनका दोबारा रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, 57 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. संक्रमण की पुष्टि के लिए छात्रों की आरटी-पीसीआर जांच भी कराई गई है. इस जांच की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

आंध्र प्रदेश में एक बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कुल मामले 8,91,004 पहुंच गए हैं. एक और संक्रमित की मौत होने के बाद प्रदेश में कुल 7177 लोगों की जान जा चुकी है. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 93 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,82,763 पहुंच गई. वहीं 1064 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,84,598 रह गई, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है.करोना

Also Read: Health Sector, Budget 2021, Hindi News: करोना वैक्सीन लिए 35 हजार करोड़ रुपये देगी सरकार, देश भर में बनेंगे 75 हजार हेल्थ सेंटर्स

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version