एक महीने की शांति के बाद पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, एक की मौत

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने एक महीने से अधिक समय की शांति के बाद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 8:39 PM

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने एक महीने से अधिक समय की शांति के बाद जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजकर पांच मिनट पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बगैर उकसावे के गोलीबारी की, सांबा सेक्टर के बीएसएफ नाका और असैन्य मजदूरों को निशाना बनाया जो भारतीय सरजमीं के अंदर निर्माण कार्य कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड जवाब दिया. दोनों ओर से गोलीबारी शाम साढे पांच बजे थमी.बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक निर्माण कार्य में लगे तीन नागरिक गोलियां लगने से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक घायल की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई जबकि अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा.
साम्बा के एसएसपी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. अन्य घायलों का सांबा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा.’ एक महीने से अधिक की शांति के बाद पाकिस्तान की ओर से आज का संघर्ष विराम उल्लंघन हुआ है. गौरतलब है कि बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच 12 सितंबर को हुई महानिदेशक स्तर की वार्ता के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन रुका था.

Next Article

Exit mobile version