19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 571 मामले आए सामने, एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

गुरूवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के एक दिन में 571 मामले सामने आए है.एक दिन यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.यह लगातार तीसरा दिन है जब एक दिन में दिल्ली में 500 से अधिक मामले सामने आए है.इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 534 और मंगलवार को 500 मरीजों की पुष्टी हुई थी.वहीं, दिल्ली में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 194 हो गयी है.दिल्ली में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11,659 हो गयी है.

नयी दिल्ली : गुरूवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के एक दिन में 571 मामले सामने आए है.एक दिन यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.यह लगातार तीसरा दिन है जब एक दिन में दिल्ली में 500 से अधिक मामले सामने आए है.इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 534 और मंगलवार को 500 मरीजों की पुष्टी हुई थी.वहीं, दिल्ली में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 194 हो गयी है.दिल्ली में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11,659 हो गयी है.

ये लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 500 से अधिक मामले सामने आए है.इससे पहले मंगलवार को 500 मामले सामने आए थे. वही, वुधवार को 534 मामले सामने आए थे.दिल्ली में मौतों का आंकड़ा 176 था जो अब बढ़कर 194 पर जा पहुंचा है.इससे पहले सोमवार तक स्थिति इतनी बुरी नहीं थी.सोमवार को दिल्ली में 299 मरीज मिले थे.

उल्लेखनीय है कि स्क्रीनिंग सेंटर अब नए हॉटस्पॉट बन रहे है क्योकि लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर किसी भी तरह घर पहुंचना चाहते है.जिसके लिए लोगों को स्क्रीनिंग सेंटर बुलाकर उनका नाम स्पेशल ट्रेन के लिए दर्ज किया जा रहा है.फिट होने पर ही उन्हें ट्रेन में चढ़ने की इजाजत दी जा रही है. लेकिन ये स्क्रीनिंग सेंटर ही हॉटस्पॉट बनते दिख रहे हैं

Also Read: 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, दिल्‍ली-मुंबई का किराया साढ़े 3 से 10 हजार रुपये

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 112359 हो गयी है.जिसमें से 45299 लोगों की अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.वहीं, इस महामारी से देश में 3435 लोगों की मौत हो गयी है.वहीं, देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 63624 बची हुई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें