नयी दिल्ली : भाजपा नेता राम माधव ने आज कहा कि पाकिस्तान आज अमेरिका में जाकर रोना-धोना कर रहा है. लेकिन अच्छी बात यह है कि दुनिया में कोई उसके रोने-धोने को महत्व नहीं दे रहा है.माधव ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए वहां के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत में से यह एक है .
Aaj Pak America mein jaa kar rona-dhona kar rha hai. Achi baat hai ki duniya mein koi iss rona dhona ko mehetva nahi de raha hai: Ram Madhav
— ANI (@ANI) October 24, 2015
माधव का पाकिस्तान पर यह बयान तब आया है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अमेरिकी थिंक टैंक को संबोधित करते हुए भारत पर अपने हमले जारी रखे साथ ही कहा कि भारत के आयुध भंडार और खतरनाक सैन्य सिद्धांत रखने की स्थिति में पाकिस्तान को विश्वसनीय प्रतिरोधी उपाय अपनाने पडेंगे. शरीफ ने अमेरिकी कांग्रेस के एक शीर्ष थिंक टैंक यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (यूएसआईपी) से कहा, ‘‘भारत, वार्ता से इंकार करके, बडे पैमाने पर हथियार बढाने में लगा हुआ है, अफसोस है कि यह कई सक्रिय शक्तियों के सहयोग से हो रहा है.
इसने कई खतरनाक सैन्य सिद्धांत अपनाये हैं. हालांकि, अमेरिका ने दोनों देशों के संयुक्त रुप से नहीं कहे जाने तक भारत-पाक शांति वार्ता में अपनी किसी भूमिका से दृढ़ता से इनकार कर दिया. पर शरीफ ने अमेरिकी रुख से सहमत नहीं होते हुए भारत-पाक संबंधों को सामान्य करने के लिए आज फिर से उसके हस्तक्षेप की अपील की.