profilePicture

गूगल ने डूडल बनाकर आर के लक्ष्‍मण को किया याद

नयी दिल्‍ली : दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने मशहूर लेखक और कार्टूनिष्‍ट आर के लक्ष्‍मण को उनके 94वें जन्‍मदिन पर याद करते हुए उनके सम्‍मान में डूडल बनाया है. डूडल में आरके लक्ष्‍मण एक कार्टून बनाते दिख रहे हैं. आर के लक्ष्मण का जन्म मैसूर में सन् 1921 में हुआ. इसी साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 11:18 AM
an image

नयी दिल्‍ली : दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने मशहूर लेखक और कार्टूनिष्‍ट आर के लक्ष्‍मण को उनके 94वें जन्‍मदिन पर याद करते हुए उनके सम्‍मान में डूडल बनाया है. डूडल में आरके लक्ष्‍मण एक कार्टून बनाते दिख रहे हैं. आर के लक्ष्मण का जन्म मैसूर में सन् 1921 में हुआ. इसी साल 26 जनवरी को उनकी मृत्‍यु हो गयी. लक्ष्‍मण अपने कार्टूनों के माध्‍यम से समाज की कुरितियों पर व्‍यंगात्‍मक प्रहार करने के लिए जाने जाते थे. उनके पिता प्रधानाचार्य थे और लक्ष्मण उनकी छः सन्तानों में सबसे छोटे थे. लक्ष्मण पाइड पाइपर ऑफ़ डेल्ही (दिल्ली का चितकबरा मुरलीवाला) के नाम से प्रसिद्ध हुये.

उन्हें प्रसिद्धि मिलने से पूर्व ही द स्ट्रैंड, पंच, बायस्टैंडर, वाइड वर्ल्ड और टिट-बिट्स जैसी पत्रिकाओं में कार्टून बनाने का काम किया. लक्ष्मण ने स्थानीय समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में अंशकालिक कार्टूनकार के रूप में अपना कैरियर आरम्भ किया था. जबकि कॉलेज छात्र के रूप में उन्होंने अपने बड़े भाई आर के नारायण की कहानियों को द हिन्दू में चित्रित किया. उनका पहला पूर्णकालिक कार्य मुम्बई में द फ्री प्रेस जर्नल में राजनीतिक कार्टूनकार के रूप में शुरू हुआ था. उसके बाद उन्होंने द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में कार्य करना आरम्भ कर दिया और कॉमन मैन के चरित्र ने उन्हें प्रसिद्धि दी. लक्ष्‍मण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी लक्ष्मण है.

Next Article

Exit mobile version