गोहाना दलित युवक माैत मामले की जांच SIT को

चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने गोहाना में दलित युवक की रहस्यमय मौतमामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है.एसआइटी की यहटीम तीन सदस्यों वाली है, जिसका डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व करेंगे और इसमें इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी शामिल किये गये हैं.यहटीम जल्दघटनास्थल का दौराकरने वालीहै. उल्लेखनीय है हरियाणा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 1:28 PM

चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने गोहाना में दलित युवक की रहस्यमय मौतमामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है.एसआइटी की यहटीम तीन सदस्यों वाली है, जिसका डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व करेंगे और इसमें इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी शामिल किये गये हैं.यहटीम जल्दघटनास्थल का दौराकरने वालीहै.

उल्लेखनीय है हरियाणा के गोहाना में दो दिन पहले एक दलित युवक की रहस्यमय मौत हो गयी थी. बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि यह मामला दो परिवारों के बीच के संघर्ष का था, वे लोग शिकायत लेकर थाने में आये थे, इसलिए इस मामले में पूछताछ नहीं की जा रही थी.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, लड़के ने आत्महत्या रात में की थी, लेकिन सीएम के पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने की बात कही थी. अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद इस संबंध में एसआइटी राज्य सरकार ने गठित किया है.

Next Article

Exit mobile version