पवार ने कहा, राहुल को अपनी क्षमता साबित करने की जरूरत

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को एक ओर प्रधानमंत्री बनाने की मांग हो रही है तो दूसरी ओर उनके अपने ही घटक दल के नेता में विरोध देखा जा रहा है. यूपीए के सबसे बड़े घटक दल एनसीपी के मुखिया और कृषि मंत्री शरद पवार ने राहुलके साथ काम करने से साफ इनकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 10:20 AM

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को एक ओर प्रधानमंत्री बनाने की मांग हो रही है तो दूसरी ओर उनके अपने ही घटक दल के नेता में विरोध देखा जा रहा है. यूपीए के सबसे बड़े घटक दल एनसीपी के मुखिया और कृषि मंत्री शरद पवार ने राहुलके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया है.

पवार ने कहा कि राहुल को पहले अपनी क्षमता साबित करने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि वह राहुल को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन उनके साथ काम नहीं कर सकते हैं.इससे पहले भी पवार एक कार्यक्रम में बयान दे चुके हैं कि राजनीति और सामाजिक कार्य में कोई अछूत नहीं होता है. पवार के इस तरह के रुख को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह अपना विकल्प खुला रखना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version