मिजोरम : बस दुर्घटना में 11 की मौत

ऐजल : दक्षिणी मिजोरम के लंगलेई जिले में एक बस के गहरी घाटी में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज यहां बताया कि ऐजल और लांगतलई के बीच चलने वाली यात्री बस बीती रात रामलईतुई गांव के पास घाटी में गिर गई. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 8:41 AM

ऐजल : दक्षिणी मिजोरम के लंगलेई जिले में एक बस के गहरी घाटी में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज यहां बताया कि ऐजल और लांगतलई के बीच चलने वाली यात्री बस बीती रात रामलईतुई गांव के पास घाटी में गिर गई.

उन्होंने बताया कि मृतकों में बस का चालक और चार महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से दो महिलाएं गर्भवती थीं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बहरहाल पुलिस को आशंका है कि चालक को या तो झपकी आ गई होगी या वह शराब के नशे में था. घायलों को सेरचिप जिले में थेनजाल स्थित अस्पताल ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version