नकवी का आरोप, राहुल ने मुसलमानों पर लगाया मेड इन आईएसआई का ठप्पा

नयी दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा कल मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर दिये गये विवादित बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं. नकवी ने कहा कि राहुल गांधी ने मुसलमानों पर मेड इन आईएसआई का ठप्पा लगा दिया है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 12:53 PM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा कल मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर दिये गये विवादित बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सांप्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं. नकवी ने कहा कि राहुल गांधी ने मुसलमानों पर मेड इन आईएसआई का ठप्पा लगा दिया है.

कांग्रेस हमेशा से ही मुसलमानों को वोट बैंक समझती रही है और राहुल गांधी ने उसी परंपरा को आगे बढाया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल इंदौर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगा पीडितों को आईएसआई बरगलाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा था कि मैंने खुद कई ऐसे युवकों से बात की जो आईएसआई के संपर्क में थे.

Next Article

Exit mobile version